कल 6 फीडरो पर 4 घंटे बंद रहेगा विघुत प्रदाय
सुसनेर। नगरीय क्षेत्र में 33 कैवी व 11 कैवी उपकेन्द्र सुसनेर में 33 कैवी इनरकान फिडर पर अतिआवश्यक रख रखाव कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते कल 16 फरवरी रविवार को 6 फीडरो पर 4 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। मप्र पश्चिमी क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री अमरेश सेठ ने बताया कि सुसनेर उपकेन्द्र से सम्बंधित सुसनेर टाउन के मैना, परसुलिया, धतुरिया, सालरिया, कडिया, मोडी फीडर के अन्तर्गत आने वाले घरेलू एवं सिंचाई सप्लाई का विघुत प्रदाय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।