खुशियों की दास्तान: ट्राईसाईकिल पाकर खुश हुआ दिव्यांग सुजान 

आगर मालवा: जिले के देवली सोयत निवासी सुजान सिंह दिव्यांग होने से पैरों से चल नहीं पाता था।उसे  दैनिक कार्यों को करने में बहुत ही कठिनाई होती थी।वह कहीं भी आने-जाने में असमर्थ रहता था ।


मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर  संजय कुमार के समक्ष दिव्यांग सुजान सिंह ने आवेदन देते हुए अपनी दिव्यांगता से अवगत कराते हुए ट्राईसाईकिल की मांग की थी। कलेक्टर ने तुरन्त उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग  जितेन्द्र सिंह सेगर को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 
निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सामाजिक न्याय विभाग के शाखा प्रभारी  निलेश झांसिया द्वारा दिव्यांग को ट्राईसाईकिल  उपलब्ध करवाई गई‌।ट्राईसाईकिल को देख सुजान सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और ट्राईसाईकिल पर बैठ सुजान सिंह खुशी-खुशी  राज्य शासन एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहने लगा की अब में कहीं पर भी आसानी से आ जा सकूंगा। अब मेरा जीवन सहज और सरल बन जाएगा। जनसुनवाई कार्यक्रम से हमारे जैसे कई लोगों की समस्यायों का समाधान आसानी से हो रहा है।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा