म.प्र. लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशिया अवार्ड से नवाजा गया 


सुसनेर। म.प्र. लोक अभियोजन को वर्क एवेल्यूशन मोबाईल एप के लिए नई दिल्ली में एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशिया अवार्ड से नवाजा गया। मीडिया प्रभारी एवं एडीपीओ पवन सोलंकी ने बताया कि  1 फरवरी को होटल इरोज, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में साउथ एशिया के विभिन्न देशो के विभागो द्वारा भेजे गए नोमिनेशन्स में से चयनित प्रोजेक्टस को गरिमामय कार्यक्रम के अंतर्गत देश व विदेश के अतिथियों के बीच सम्मानित किया गया। संचालक लोक अभियोजन म.प्र. के संचालक पुरूषोत्तम शर्मा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उनके द्वारा बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भारत के कई विजेताआों को अवार्ड प्रदान किया गया। श्री शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओें को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अपने उद्बोधन में भविष्य में और अधिक क्रियाशीलता व तकनीकी का उपयोग कर राष्ट्र व समाज की सेवा करने का आव्हान किया। उक्त कार्यक्रम में हरीश हाण्डेय मैग्सेसे पुरस्कार विजेता भी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे । आपके द्वारा भारत में शिक्षा व्यवस्था तथा तकनीकी उन्नयन विषय पर अपने विचार रखे। उक्त समारोह में म.प्र. लोक अभियोजन की ओर से श्रीमती मौसमी तिवारी प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी म.प्र. द्वारा एमबिलिअन्थ गाला साउथ एशिया अवार्ड प्राप्त किया गया। श्रीमती मौसमी तिवारी के साथ सुनील जैन टेक्निकल डायरेक्टर आॅफ एनआईसी म.प्र. भी अवार्ड सेरेमनी में उपस्थित थे उनके द्वारा मोबाईल एप के वर्किंग पर संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गई।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार