महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस पहुचे माँ पीताम्बरा के द्वार

नलखेडा। भाजपा के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस मंगलवार को नलखेड़ा स्थित विश्वप्रसिद्ध पीतांबरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे।श्री फडनिस द्वारा मंदिर में विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ मातरानी की पूजा कर आशीर्वाद लिया।


पहली बार माता मंदिर पर आए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के महाराष्ट्र स्थित उनके निवास पर पूर्व में भी माता मंदिर के पंडितों द्वारा जाकर विशेष हवन-अनुष्ठान करवाया गया था। तभी से उनका माता मंदिर पर आकर माता के दर्शन करने की जो मनोकामना थी, वह पूरी हुई। इस दौरान उन्होने राजनीति को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। श्री फडनवीस ने कहा कि मां बगलामुखी माता की महिमा हम सभी लोग जानते हैं। यह शक्तिपीठ है और हम शक्ति उपासना करने के लिए आते हैं। हमारी संस्कृति में शक्ति को बहुत महत्व दिया गया है और हमारी माताओं को शक्ति स्वरूपा माना गया है। इसी शक्ति स्वरूपा माता के दशर्न एवं आराधना करने केे लिए मै यहां आया हूं। मां के दर्शन करन के बाद मुझे बडी खुशी मिल रही है। हमारी सभी मनोकामनाएं माता जानती है, हमारे मन में क्या है माता सब जानती है।
 श्री फडनवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर किये गए सवालों को नकारते हुए कहा कि मैं यहां पर मातारानी के दर्शन के लिए आया हूं। इसलिए राजनीति से संबंधित किसी प्रकार के सवाल मुझसे न पूछे जावें।मंदिर दर्शन उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री फडनवीन का उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद वे समीप स्थित स्वामी सांदीपेन्द्र आश्रम पर पहुुंचे, जहां उन्होने 1008 स्वामी सांदीपेन्द्र महाराज से विशेष चर्चा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम