महीवार हमेशा दूसरो के लिए जीते आए, किसी से कभी कोई अपेक्षा नहीं की


सुसनेर। महीवार सर ने हमेशा अपने जीवन में दूसरो का ही साथ दिया है, उन्होने कभी किसी से कोई अपेक्षा नहीं की। विद्यालय के किसी भी कार्य के लिए हर समय तत्परता से खडे रहते, अपने जीवन में छात्रों को पढाने के साथ ही उन्हे समाजसेवक बनने की गुण भी सिखा। कुछ इस प्रकार की बाते शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किये गए विदाई समारोह के दौरान मंचासीन रिटायर्ड शिक्षको ने शिक्षक महावीर जैन को विदाई देते हुएं कही। 31 जनवरी को शिक्षक महावीर जैन का शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में सेवाकाल पूरा हुआ उसके बाद 1 फरवरी को विद्यालय परिवार व शिक्षको के द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर महावीर जैन को स्मृति चिन्ह भेट कर, साफा बांधकर व पुष्पमाला से स्वागत कर विदाई दी गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में रिटायर्ड शिक्षक रामप्रताप भावसार सुसनेरी, दुर्गाप्रसाद सहारीया, जगदीशनारायण गर्ग, गुलाबचंद जैन, अमोलकचंद जैन, सुरजमल जैन, रेहमान खांन, चंद्रकांत बक्षी, कन्हैयालाल उपाध्याय व शिक्षक राणा महेन्द्रसिंह, आर सी भाबोर, गिरीराज पाटीदार, संतोष जादमें सहित कई शिक्षको ने दो शब्ह महावीर जैन के लिए कहते हुएं विदाई दी। इस दौरान सभी शिक्षको ने महावीर जैन सर के साथ बिताएं अविस्मरणीय क्षणो का सांझा किया। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट के प्राचार्य नरेन्द्रकुमार लोहार ने किया और आभार गिरीराज पाटीदार ने माना। इस अवसर पर सुसनेर विकासखंड के अलावा अन्य जिलों में पदस्थ शिक्षकगण भी मौजूद थे। इसी कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका कमला गुप्ता और उत्कृष्ट के पूर्व में प्राचार्य रहे आर सी भाबोर को भी विदाई दी गई।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम