महिला नसबंदी शिविर: 44 महिलाओं का किया गया ऑपरेशन
सुसनेर। नगर के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आज महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 44 के लगभग महिलाओं का पंजीयन कर ऑपरेशन किया गया। इस दोरान सुबह से शाम तक महिलाअों की भीड अस्पताल में लगी रही। इंदौर से सर्जन ने 44 महिलाअों का ऑपरेशन किया। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को सुसनेर के शासकीय अस्पताल में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है। वही के तहत फरवरी माह के तहत आने वाले शनिवार में आज भी इस शिविर का आयाेजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य कर्मचारी एएनएम कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाअों का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर सुसनेर सहित आसपास की 44 महिलाओं ने शिविर में शामिल होकर अपना ऑपरेशन करवाया।