मृतको के घर पहुंचे विधायक राणा
सुसनेर। गत दिवस सड़क हादसे में गणेशपुरा निवासी तीन लोगो का निधन होने पर शनिवार की शाम को क्षेत्रिय विधायक विक्रमसिंह राणा गणेशपुरा में मृतको के घर पर पहुंचे और शौक संवेदना व्यक्त कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही सरकार की अौर से मिलने वाली सहायता राशि को जल्द ही दिलाए जाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष चतुर्भजदास भुतडा व कई गणमान्य नागरीक भी मौजूद थे।