मुख्यमंत्री दो मार्च को जिले में 865.72 करोड़ के विकास कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे 

आगर-मालवा- प्रदेश सरकार की जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत तृतीय चरण में दो लाख रुपए तक के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण हेतु ‘‘किसान सम्मान सम्मेलन’’ तथा ‘‘865.72 करोड़ के विकास कार्याें के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम’’ जिला मुख्यालय पर आगामी दो मार्च, सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य तथा नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री  जयवर्द्धन सिंह, लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग मंत्री  सज्जन सिंह वर्मा, जल संसाधन मंत्री  हुकुम सिंह कराड़ा, ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह, खेल एवं युवा कल्याण, उच्च शिक्षा विभाग मंत्री  जीतू पटवारी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन सुभाष यादव, विधायक सुसनेर राणा विक्रम सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा। समारोह पुलिस परेड़ ग्राउण्ड पर प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा। 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा