नपा कर्मचारी घर-घर जाकर कर रहे है बीपीएल राशनकार्डो का सत्यापन


सुसनेर। राज्यशासन के निर्देश पर शुरू हुआ एम राशन मित्र एप के जरीये घर-घर जाकर बीपीएल राशनकार्डो के सत्यापन का कार्य नगरीय क्षेत्र में अभी भी जा रही है। इसके तहत नगर परिषद के कर्मचारीयों के द्वारा नगर के 15 वार्डो में घर-घर जाकर के आवश्यक दस्तावेजों की जांच करके सत्यापन किया जा रहा है। अभी तक इस सर्वे के तहत सत्यापन का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके लिए परिषद के 2-2 कर्मचारीयों की 4 टीमें नगर में कार्य कर रही है। शनिवार को वार्ड क्रमांक 10 में डाक बंगला रोड पर नपा कर्मचारी अनुरागसिंह घोष व फूरखान अहमद ने घर-घर जाकर के बीपीएलकार्डधारीयों से आधारकार्ड, समग्र आईडी, मोबाइल नम्बर सहित कई अन्य दस्तावेज लेकर के जांच कर सत्यापन कार्य किया है। सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा के अनुसार पूर नगर के 15 ही वार्डो के 2700 के लगभग राशनकार्डो की जांच एम राशन मित्र एप के जरीये सत्यापन किया जा रहा है। इसमें 7 टीमे बनाई गई है। प्रत्येक टीम में 2-2 कर्मचारी इस कार्य को कर रहे है। अभी तक 75 से 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। उसके बाद शासन के निर्देशानुसार आगे की कारवाई की जाएगी।


 


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास