NSUI के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने की राहुल गांधी से मुलाकात
आगर मालवा- "युवा आक्रोश रैली" में राहुल गाँधी ने युवाओं से शिक्षा एवं बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों पर संवाद किया।28 जनवरी को जयपुर में आयोजित इस रैली की जिम्मेदारी अंकुश भटनागर को NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने सौपी थी। रैली की तैयारी को लेकर 20 जनवरी से अंकुश जयपुर में ही थे।इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की। रैली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी वी, NSUI राष्ट्रीय प्रभारी रूचि गुप्ता, NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन,NSUI राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर सहित वरिष्ठ नेतागण,मंत्रीगण मंचासीन थे।