ओवर टेक करते समय बस ट्रक से भिड़ी:आधा दर्जन से ज्यादा घायल,प्राथमिक उपचार के बाद चले गए घायल
आगर मालवा- इंदौर-कोटा मार्ग पर आज सुबह फिर तनोडिया के समीप हादसा हो गया।बस व ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह तनोडिया के नजदीक हुवा।उज्जैन से जिरापुर जा रही बी. के.यादव बस द्वारा तनोडिया के समीप ट्रक को ओवर टेक करने का प्रयास किया नतीजतन पीछे से बस ट्रक से टकरा गई। तनोडिया पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।बताया जा रहा है कि महज एक व्यक्ति को ज्यादा चोट आई है।शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अवकाश दे दिया गया है।