पत्नी की हत्या कर पति ने पुलिस से कह दिया उसने फांसी लगा ली है,गिरफ्तार
सोयत कला- 4 दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया दिया है। पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर पूरे मामले को आत्महत्या में तब्दील करने का प्रयास किया था। रविवार को पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी को विक्रमसिंह पिता इंदरसिंह निवासी बिकपूरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी सरे कुंवर बाई ने टापरी में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सरे कुँवर बाई को न तो कोई गंभीर बीमारी थी और ना ही टापरी की ऊंचाई इतनी थी की फांसी लगाकर आत्महत्या कर सकें। पुलिस की सख्ती के आगे विक्रम सिंह ज्यादा देर टिक नहीं सका और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी के नाजायज संबंध गांव के ही हरिसिंह के साथ थे।3 वर्ष के दौरान कई बार पत्नी और हरीसिंह को समझाइश दी मगर दोनों ही मानने को तैयार नहीं थे। घटना वाली रात भी विक्रम सिंह अपनी पत्नी को समझा रहा था इसी दौरान गुस्सा आने पर उसने रस्सी से गला घोंटकर कर सरे कुँवर को मौत की नींद सुला दिया।