प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में विराजमान की गई प्रतिमाए
सुसनेर। पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान प्राण प्रतिष्ठा की गई प्रतिमाओं को आज सुबह सराफा बाजार स्थित दिगंबर जैन पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर में वेदी में विराजमान किया गया बड़ी संख्या में समाज जनों ने पूजन के वस्त्र पहनकर के भगवान की प्रतिमाओं को वेदिक मंत्रोउच्चार के साथ ससम्मान वेदी में विराजमान किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थेबता दें कि इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य दर्शन सागर जी महाराज के सानिध्य में 23 से 30 जनवरी तक आयोजित हुवे पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान की गई थी उनके बाद इन प्रतिमाओं को आज सुबह बड़ा दिगंबर जैन मंदिर में ससम्मान विधिपूर्वक विराजमान किया गया है।