प्रीबोर्ड के नतीजो से मिलेगी भावी तैयारीयों को दिशा



सुसनेर। इन दिनो बोर्ड कक्षाओ में अध्ययनरत छात्र — छात्राएं वार्षिक परीक्षा से पहले हो रही प्रीबोर्ड परीक्षा में व्यस्त नजर आ रहे है। बोर्ड कक्षा के छात्र अच्छे अंको से वार्षिक परीक्षा में पास हो सके इसके लिए 12 फरवरी बुधवार से क्षेत्र के शासकीय हाई और हायर सेकण्डरी स्कूलो में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षा विषयवार शुरू की गई है। इस परीक्षा में आने वाले नतीजो से छात्र अपनी पढाई को लेकर अपनी वास्तु स्थिति का आंकलन कर सकेंगे। और मार्च में होने वाले वार्षिक परीक्षा की तैयार और भी अच्छे से कर सकेंगे। प्री बोर्ड के नतीजो से छात्रों को भावी तैयारीयों को दिशा मिल पाएगी। गोरतबल है की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल तथा हायर सेकण्डरी के विद्यार्थीयो के लिए प्रतिवर्ष प्रीबोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ताकी वार्षिक परीक्षा में भागीदारी को लेकर विद्यार्थी मानसिक दबाव से उबर सके। ओर प्रीबोर्ड परीक्षा के परिणामो के आधार पर अपनी विषयवार तैयारी को परखकर आगे के लिए सचेत हो सके। उत्कृष्ट विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन बोर्ड परीक्षा के आधार पर किया जा रहा है। इसमें कक्षा 10 वीं के 67 और 12 वीं के 148 छात्र प्री बोर्ड की परीक्षा दे रहे है। कुल 215 के लगभग परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। परीक्षा का संचालन दोहपर 12 से 3 बजे के बीच रखा गया है। परीक्षा के साथ ही उत्तरपुस्तिकाओ के मुल्याकंन का कार्य भी शुरू किया गया है। ताकि परीक्षा के परिणाम की घोषणा यथासमय पर की जा सके। इस परिणाम से विद्यार्थीेयो को भावी तैयारीयो की दिशा मिल जाएगी।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम