राजमार्ग पर जननी एम्बुलेंस और कार की भिड़ंत में एक की मौत, 4 घायल

सुसनेर। बुधवार की शाम को नेशनल हाइवें पर आगर से सुसनेर आ रही जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस और  सामने से आ रही कार में आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई।  वही 4 लोग घायल हुवे है।
मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 09 सीटी से 1774 में सवार इंदौर का कसेरा परिवार नाथद्वारा दर्शन करने गया था।  नाथद्वारा से दर्शन कर इंदौर अपने घर लोट रहे थे। तभी  रास्ते मे नेशनल हाइवे पर लक्ष्मीपुरा के समीप एम्बुलेंस से भिड़ंत हो गई। इस घटना में सत्यनाराण कसेरा की मौत हो गई। वही उनकी पोती खुशी पिता सागर कसेरा,पुत्र सागर पिता सत्यनारायण कसेरा, पत्नी सीता पति सत्यनारायण कसेरा व एम्बुलेंस में सवार ईश्वर पिता केशरसिंह घायल हो गए।घायलाे काे उपचार के लिए सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। घटना की जानकारी लगने पर एसडीएम मनीष जैन और तहसीलदार ओशीन विकटर भी अस्पताल पहुंचे।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा