सामाजिक न्याय दिवस  के उपलक्ष में नेत्र परीक्षण शिवर का आयोजन

तनोडिया-सामाजिक न्याय दिवस  के उपलक्ष में आज राज्य आनंद संस्थान अध्यात्म विभाग के स्वशासी संगठन अंकित जागृति आनंद क्लब द्वारा नेत्र परीक्षण शिवर का आयोजन  किया गया।  सचिव चौथमल जैन उप सचिव दिनेश तिवारी,संभागीय सदस्य एवं आनंदम सहयोगी  गणपत लाल मालवीय ,मुरलीधर कृपा अस्पताल मक्सी के डॉक्टर अमित पटेल, दिनेश जैन उपस्थित थे। तनोडिया सहित आसपास के रहवासियों को नेत्र  ड्राफ्ट  वितरण किए गए।चश्मे की जांच का नेत्र रोगियों ने लाभ उठाया तथा चयनित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए मुरलीधर कृपा अस्पताल मक्सी ले जाया गया। जहां उनके रहने एवं खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था के साथ ही निशुल्क उपचार वऑपरेशन किया जाएगा।जांच उपचार, ऑपरेशन ,बेड रेस्ट के बाद तनोडिया छोड़ा जाएगा।जानकारी सुश्री स्वाति सक्सेना जिला संपर्क व्यक्ति ने दी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार