साप्ताहिक अवकाश के दिन भी दुकान खोलते है दुकानदार:कार्य करने वालो ने जिलाधीश को बताई अवकाश की कहानी
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में 79 आवेदकों ने बारी-बारी से अपनी समस्या सुनाई। कलेक्टर द्वारा आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई में किराना, कपड़ा सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने आवेदन देकर बताया कि आगर में प्रति बुधवार प्रतिष्ठानों का साप्ताहिक अवकाश रहता है। किन्तु दुकान संचालकों द्वारा उक्त दिवस भी प्रतिष्ठानों को चालू रखकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। दुकान संचालकों से बुधवार के दिन का साप्ताहिक अवकाश रखवाया जाकर नियमों का पालन करवाया जाए। कलेक्टर ने सीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक लाखनसिंह पिता दयाराम निवासी आगर ने आवेदन दिया कि उसका रावण बर्डी नई बस स्टेण्ड के पास आवासीय पट्टे पर मकान बना हुआ था। जिसे नई बस स्टेण्ड बनाने के दौरान तोड़ दिया गया है। उक्त पट्टे की भूमि पर बने मकान को तोड़ने के बाद संबंधित द्वारा अन्य जगह पर आवासीय पट्टा एवं मकान निर्माण के लिए राशि नहीं दी गई है। जिससे बाल-बच्चों सहित रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पट्टा एवं आवास निर्माण हेतु राशि दिलवाई जाए। सीएमओ आगर को कलेक्टर ने आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक सुजानसिंह पिता मोहनलाल निवासी देवली सोयत ने आवेदन देकर बताया कि वह दिव्यांग होकर आर्थिक रूप से गरीब है। दिव्यांगता के कारण चलने-फिरने में अक्षम होने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तीन पहिया साईकिल (ट्रायसिकल) दिलवाई जाए। जिससे कि एक-दूसरे स्थान पर आने में आसानी हो सकें। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को आवेदक की समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
आवेदक कंवरलाल पिता गंगाराम निवासी बाजना आगर ने आवेदन देकर बताया कि गांव में स्थित उसकी भूमि पर बने कुएं से वह विगत 7-8 वर्षो से निरन्तर सिंचाई करता आया है। किन्तु अब अनावेदक गंगाराम द्वारा कुएं से सिंचाई के लिए पानी लेने सक मना किया जा रहा है। उक्त कुए में विद्युत मोटर रखने पर मना कर अनावेदक द्वारा झगड़ा कर धमकाया जा रहा है। गेहूं की फसल सिंचाई के अभाव में खराब हो रही है। जिससे आर्थिक क्षति होगी। कलेक्टर ने थाना प्रभारी आगर को आवेदन निराकरण करने हेतु निर्देश जारी किए।