ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

 

 आगर मालवा- आज शाम को आगर में सीजन की सबसे तेज बारीश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झलारा के एक कृषक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई बुजुर्ग भैंस चरा रहे थे।वही बारिश के दौरान नाना बाजार स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के शिखर का कलश गिर गया।





 

मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम झलारा के दो बुजुर्ग भैंस चरा रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से पर्वत पिता नग सिंह उम्र लगभग 77 वर्ष व करण सिंह पिता भेरूसिंह उम्र लगभग साल 75 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए है।घायल पर्वत सिंह को 
 केयर हॉस्पिटल लाया गया है। केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विशाल बनासिया ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के  पर्वत सिंह को दौरान मृत घोषित कर दिया गया। झलारा निवासी पूर्व जनपद सदस्य बालाराम शर्मा ने बताया कि यहाँ से शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्तपाल ले जाया गया है। दूसरे घायल करण सिंह को बैजनाथ हॉस्पिल ले जाया गया था। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ धीरज सांखला ने बताया कि करण सिंह का उपचार जारी है।
नाना बाजार निवासी पंकज कुंभकार ने शब्द संचार को बताया कि प्राचीन बावड़ी स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के शिखर का कलश तेज बारिश व आकाशी बिजली गिरने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया है।

Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास