ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा
आगर मालवा- आज शाम को आगर में सीजन की सबसे तेज बारीश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झलारा के एक कृषक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई बुजुर्ग भैंस चरा रहे थे।वही बारिश के दौरान नाना बाजार स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के शिखर का कलश गिर गया।