समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए सोसायटीयों में किये जा रहे पंजीयन

सुसनेर। रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए सोसायटीयों पर किसानों का नि:शुल्क पंजीयन किया जा रहा है। जिलें के सुसनेर में प्राथमिक साख सहकारी संस्था, मार्केटींग सोसायटी और गैलाना सोसायटी के द्वारा नि:शुल्क पंजीयन किये जा रहे है।


अभी तक इन पंजीयन केन्द्रों पर 800 से भी अधिक किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान 1 से 28 फरवरी तक अपना नि:शुल्क पंजीयन केन्द्रों पर जाकर करवा सकते है। पूरे जिलें में 20 पंजीयन केन्द्र बनाए गए है, हालाकि अभी जागरूकता की कमी के चलते किसान इन केन्द्रों पर बहुत कम मात्रा में पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहे है। बता दें कि रबी सीजन की मुख्य फसल गेंहू और चना के समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए पंजीयन कार्य 21 जनवरी से शुरू किया जाना था। लेकिन जय किसान ऋण माफी योजना का कार्य होने के चलते सोसायटियों को कम्प्यूटर ऑपरेटर किसानों के ऋण माफी योजना के फार्म जमा करवाने का काम में ड्यूटी लगाई गई थी। जिससे देरी होने के चलते यह कार्य 1 फरवरी से शुरू किया गया।  
पंजीयन के लिए यह दस्तावेज है जरूरी
पंजीयन के लिए किसानों को आवेदन के साथ दस्तावेज भी उपलब्ध कराने होंगे। इसमें आधार नंबर, समग्र आईडी, बैंक खाता की प्रतिलिपी, खसरा, ऋण पुस्तिका की प्रतिलिपी, बंटाई होने पर अनुबंध व मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। एक बार पंजीयन होने के बाद इन दस्तावेजों से अन्य किसान का पंजीयन नहीं हो सकता। विभाग ने किसानों की असुविधा से बचने के लिए सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 के अलाव एक और अन्य नम्बर भी जारी किया है। ताकि पंजीयन में परेशानी होने पर संपर्क किया जा सके। 
आगर जिलें के सुसनेर में बनाए गए पंजीयन केन्द्रों पर 800 के लगभग पंजीयन किसानों को हो चुके है। इसमें से 566 पंजीयन प्राथमिक सहकारी संस्था के है। तो 250 गैलाना सोसायटी व 100 के लगभग मार्केटींग सोसायटी के शामिल है। 
                                   छत्रपालसिंह राणा
                   सहायक प्रबंधक, सहकारी संस्था सुसनेर


 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार