संघ ने अनेक चुनोतियो का सामना किया-पाटीदार

तनोडिया-नगर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का पथ संचलन निकला जो नाका चौक से प्रारंभ होकर रामलीला चौक,मस्जिद चौक,बडा मंदिर,माकडोन चौपाटी,नई आबादी,बस स्टैंड, यादव मोहल्ला,दौलतगंज, पाटीदार मोहल्ला होते हुए पुनः नाका चौक पहुचा।पथ संचलन में सुसनेर खण्ड के संघचालक श्री पाटीदार ने कहा कि हम सभी बडे सौभाग्यशाली है जो हमने भारत में जन्म लिया है। जब हम अग्रेजों के गुलाम थे। तब ऐसी विषम परिस्थितियों में संघ की स्थापना हुई।संघ ने अनेक चुनोतियाँ का सामना किया। जब देश में विकट संकट उत्पन्न होता है तो संघ के स्वंय सेवक सबसे आगे रहते है।अतिथि दिनेश कोठारी थे।संचलन के बाद  दुर्घटना से डां. कमलकिशोर रावल का निधन हो जाने पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गई।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास