संघ ने अनेक चुनोतियो का सामना किया-पाटीदार

तनोडिया-नगर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का पथ संचलन निकला जो नाका चौक से प्रारंभ होकर रामलीला चौक,मस्जिद चौक,बडा मंदिर,माकडोन चौपाटी,नई आबादी,बस स्टैंड, यादव मोहल्ला,दौलतगंज, पाटीदार मोहल्ला होते हुए पुनः नाका चौक पहुचा।पथ संचलन में सुसनेर खण्ड के संघचालक श्री पाटीदार ने कहा कि हम सभी बडे सौभाग्यशाली है जो हमने भारत में जन्म लिया है। जब हम अग्रेजों के गुलाम थे। तब ऐसी विषम परिस्थितियों में संघ की स्थापना हुई।संघ ने अनेक चुनोतियाँ का सामना किया। जब देश में विकट संकट उत्पन्न होता है तो संघ के स्वंय सेवक सबसे आगे रहते है।अतिथि दिनेश कोठारी थे।संचलन के बाद  दुर्घटना से डां. कमलकिशोर रावल का निधन हो जाने पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गई।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा