संत रविदास जयंती पर सांसद और विधायक करेंगे डॉ. भीमराव अम्बेडक की प्रतिमा का अनावरण
सुसनेर। 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण सांसद रोडमल नागर और विधायक राणा विक्रमसिंह के हाथों होगा। तहसील रोड पर एसडीएम कार्यालय के सामने लगाई जाने वाली संविधान निर्माता की प्रतिमा के आसपास पार्क का निर्माण भी किया जाना है, जिसको लेकर बाडन्ड्रीवाल का कार्य किया जा रहा है।
इसका नामकरण अम्बेडक पार्क के नाम से किया जा चुका है। प्रतिमा के लोकापर्ण के बाद लाखाे रूपयों की लागत से बनाए जाने वाले इस पार्क में मनोरंजन के साधन, ओपन जीम जैसे कई सुविधाएं भी नगरवासियो को मिल सकेगी। बता दें कि सालो पहले नगर परिषद ने कार्ययोजना बनाकर के एसडीएम कार्यालय के सामने की रिक्त पडी भूमि काे शासन से आंवटित कराई। उसमें काफी अढचनों के बाद यहा प्रतिमा के लिए फाउंडेशन तैयार हुआ।पूरे परिसर में नगर परिषद के द्वारा टैंडर आमंत्रित कर बाउन्ड्रीवाल बनवाई जा रही है वही प्रतिमा लगाए जाने के बाद पार्क की इस लाखो रूपयों की योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। नगर परिषद सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर इस पार्क में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाई जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रिय सांसद रोडमल नागर, विधायक राणा विक्रमसिंह रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मनीष जैन करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व नप अध्यक्ष चतुर्भूजदास भूतडा, मेघवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर भवानीशंकर वर्मा, फकीर मोहम्मद खांन, राणा चितरंजनसिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शेख रहमतल्ला खांन, घनश्याम गाेयल, बगदूराम जादमें, रामचंद्र वर्मा रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मेघवाल समाज के जी एल गुवाटीया मौजूद रहेंगे।