स्वामी विवेकानंद अकेडमी में आयोजित हुवा वार्षिकोत्सव

आगर मालवा-आज शनिवार को स्वामी विवेकानंद अकेडमी में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि हरीभाऊ मुले व हरिनारायण यादव थे।विशेष अतिथि रामचंद्र बंदरवाल थे।अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चंपालाल अजमेरा ने की। वार्षिक उत्सव  के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ड्रामा,एकल नृत्य,आदि की मनमोहक प्रस्तुतिया दी गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं व सहयोगियों  का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम दुबे द्वारा किया गया एवं आभार  शैलेंद्र दुबे ने माना।



 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार