तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले को न्यायालय ने किया दंडित

सुसनेर। तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चालकर दुर्घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को सुसनेर न्यायालय ने दंडित किया है। एसडीपीओ पवन सोलंकी ने बताया कि आरोपी अक्षय जैन पिता पुष्पेन्द्र जैन आयु 26 वर्ष निवासी पिडावा राजस्थान  को तेग गति से वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट करने को लेकर प्रथम श्रेणी न्यायाधीश सुसनेर ने धारा 279, 337 भादवि में दोषी पाते हुए 500/-रू. के अर्थदंड से दंडित किया है। 


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास