उप संचालक ने किया किसानों की संतरा फसल का मुआयना

आगर-मालवा-उप संचालक, उद्यान अतर सिंह कन्नौजी ने मंगलवार को आगर विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान श्री कन्नौजी ने ग्राम चांदनगांव में कृषक वीजेन्द्र सिंह पिता अन्तर सिंह के खेत पर लगी संतरा फसल का मौका मुआयना कर कृषक को संतरा फसल के रख-रखाव, दवाईयों का छिड़काव आदि के बारे में  समझाई दी।सुखे पौधों को तत्काल छंटाई का कार्य करने की सलाह देते हुए कृषकों को आगे बताया कि फल वृक्षों को बोर्डोपेस्ट (चूना, निलाथौथा एवं पानी की मात्रा 1:1:10 के अनुपात में) से वृक्ष के तने को जमीन से 3 फिट ऊंचाई तक पुताई करने एवं बोर्डोमिक्चर (चूना, निलाथौथा एवं पानी की मात्रा 1:1:100 के अनुपात में) का फल वृक्षों पर स्प्रे करने की सलाह दी। जिससे अच्छी गुणवत्ता वाले फल एवं उत्पादन में वृद्धि होगी। वहीं ग्राम कानड़ में बेर फसल के पौधों का निरीक्षण किया गया। उप संचालक उद्यान ने उपस्थित कृषकों को विभाग में संचालित संतरा फसल संबंधित योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर  लोकेश पाटीदार , मूलचन्द सैनी, प्र.व.उ.वि.अधिकारी सहित अन्य कृषकगण आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार