वाहन चैकिंग अभियान में एक लाख 38 हजार वसूले
आगर-मालवा- परिवहन आयुक्त एवं संभागीय उप परिवहन आयुक्त उज्जैन द्वारा जिले में संचालित वाहनों के विरूद्व अभियान चलाये जाने हेतु जारी निर्देशों के परिपालन में मंगलवार को बडौद एवं सुसनेर क्षैत्र अंतर्गत स्कूल वाहन, बकाया कर की वाहन एवं अन्य वाहनों की चौंकिग की गई। जिसमें 01 बस बिना परमिट एवं 1 जेसीबी बिना पंजीयन जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखी गई। साथ ही अन्य 08 वाहनों से समझौता शुल्क रूपये 19 हजार 500 वसूल किया गया तथा 02 भारवाही वाहन बिना परमिट संचालित पाए गए, जिनसे रूपये एक लाख 18 हजार 500 वसूल किया गया है। अभियान में कुल 1,38,000 वसूल किये गये है तथा जप्त वाहनों से लगभग 2,50,000 वसूल होना शेष है।