आज रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरा देश लाकडाउन:एक-एक भारतीय के जीवन को बचाने के लिए सरकार के कड़े कदम

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात 8 बजे एक बार फिर देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था उसकी सिद्धी के लिए भारत के लोगों ने योगदान दिया।आगे भी सभी को अपने आप को सुरक्षित रखना है।इसलिए सभी घरों में रहे 24 मार्च को रात 12 बजे से 21 दिन के लिए पूरे देश को लाकडाउन किया जा रहे है।


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि आने वाले तीन सप्ताह यानी 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोडऩे के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। यह लॉकडाउन 21 दिनों के लिए होगा। यह 21 दिन देश के लिए बहुत जरूरी है। आप घर में ही रहें। यह बहुत जरूरी है। देश को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी है। आप देश में जहां हैं, वहीं रहें। देश में लॉकडाउन तीन सप्ताह का होगा।
 
 यह जनता कर्फ्यू से भी शख्त होगा। आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉक डाउन होने जा रहा है। बीते दो दिनों में राज्य सरकारों ने लॉक डाउन किया गया। कुछ लोगों की गलत सोच आपको और आपके बच्चों को आपके परिवार को आगे चलकर पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है।
 कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों के बावजूद चुनोती बढ़ती जी रही है। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए उम्मीद की किरण, उन देशों से मिले अनुभव हैं जो कोरोना को कुछ हद तक नियंत्रित कर पाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर देश के नाम दूसरे संबोधन में कहा कि साथियों, यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली-ईरान जैसे देशों में जब कोरोना वायरस ने फैलना शुरू किया, तो हालात बेकाबू हो गए। आपको ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता। इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए। निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है।


ये थी प्रमुख बाते


1. आज रात 12 बजे से सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन


2.  तीन सप्ताह 21 दिन के लिए लॉक डाउन


3. धैर्य और अनुशासन की घड़ी है


4. ड्रॉक्टर ओर नर्स के लिए प्रार्थना करें


5. मीडियाकर्मी, पुलिसवालों व अन्य सेवियो के लिए प्रार्थना करे


6. किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें


7. बिना चिकित्सक की सलाह से दवा न लें


8.सरकार के सुझावों का पालन करें


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम