चिकित्सक एवं पुलिस मुस्तैदी से कर रहें ड्यूटी
आगर-मालवा-कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने से रोकने हेतु जिले टोटल लाॅकडाउन किया गया है। इस दौरान चिकित्सक एवं पुलिस पुरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे। चिकित्सकों द्वारा बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों की जांच एवं उपचार किया जा रहा है। साथ ही गांवों में जाकर लोगों का जागरूक किया जा रहा है। जिले के बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जाकर उन्हें घरों पर ही रहने की समझाईश दी जा रही है। पुलिस द्वारा जगह-जगह एवं चैराहा उपस्थित रहकर तथा नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जा रहा है।