धधकते अंगारों के ऊपर से निकलें सेंकडो भक्त

आगर मालवा- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तनोडिया के समीपस्थ ग्राम लिंगोड़ा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में धुलेंडी पर्व पर आयोजित होने वाले चूल में बच्चे, बूढ़े,महिलाओं सहित सैकड़ों मन्नत धारी अपनी मन्नत पूरी होने पर धधकते अंगारो पर निकले।मंदिर परिसर में 9 फिट लम्बाई व दो फिट गहरे गड्ढे में चूल के धधकते अंगारों में निकल कर अपनी मन्नत पूरी होने पर हनुमानजी के आगे शीश नवाया।


गौरतलब रहे कि यहां स्थित हनुमान मंदिर में वर्षों से आयोजित हो रहे चूल में लोग श्रद्धा पूर्वक आग में धधकते अंगारों से होकर गुजरते है।मंगलवार को दोपहर 1  से 3 बजे तक चलने वाले इस आयोजन में आसपास के सैकड़ों श्रदालुओ ने शिरकत की। एक दिवसीय मेले के आयोजन में आसपास के ग्रामो से भी बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। हनुमान भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा महाप्रसादी वितरित की गई।बुजुर्गों ने बताया कि जो भी श्रद्धालु चूल में निकलते है उनकी हर मनोकामना पुरी होती है।साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की बिमारी से मुक्ति मिलती है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार