गांवों में चौकीदारों से कराएं मुनादी

 आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु आगर-मालवा जिले को लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान अति-आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर शेष सभी को बंद किया गया हैं।  


कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश जारी किए है कि लॉकडाउन का पालन जिले के प्रत्येक ग्रामों के करवाने हेतु चौकीदारों के माध्यम से मुनादी करवाई जाए, ताकि उक्त संदेश जिले के प्रत्येक नागरिक एवं परिवार तक पहुंच सकें, जिससे उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकें। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि गांवों में भी सोशल डिस्टेसिंग हेतु जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन कड़ाई से सुनिश्चित करें। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार