हाई स्कूल बापचा बडौद की कक्षा 10वी के छात्र- छात्राओं का दिक्षांत समारोह आयोजित

आगर मालवा-शासकीय नवीन हाई स्कूल बापचा बडौद की कक्षा 10वी के छात्र- छात्राओं का दिक्षांत समारोह आयोजित किया गया।संस्था प्राचार्य संतोष जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सरस्वती वंदना पवित्रा और दुर्गा परिहार ने प्रस्तुत की। कक्षा 9 वी के छात्र छात्राओ ने अपने वरिष्ठ साथियों का तिलक लगाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर बिदाई दी। साथ ही अपने भावों को गीतों शायरियों और भाषणों के द्वारा व्यक्त किया।


कक्षा 10 वी के ईश्वर, धीरप, राहुल, रचना, रवीना, मनीषा, मनीषा, दुर्गा और बिंदुबाला ने कक्षा 9 वी के भैया बहनो का आयोजन हेतु धन्यवाद दिया और विद्यालय परिवार तथा शिक्षकों का भी आभार प्रकट किया। विद्यालय के लिए एक इलैक्ट्रिक सायरन और 1 दीवाल घड़ी भेंट की। कक्षा 8 के बच्चो को भी कनिष्ठ कक्षा के बच्चो ने बिदाई दी। शिक्षक परिवार की ओर से सुनील जोशी, रणजीत पहाड़िया, विष्णु परिहार तथा संतोष जैन ने बच्चो का मार्गदर्शन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। माध्यमिक विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षक रवि चौहान का माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा में प्रदेश में 8वी रैंक पर आने तथा कक्षा 8 की उर्मिला परिहार के राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर संस्था की ओर से अभिनंदन किया गया। बच्चो को प्रेरणास्पद फिल्म सुपर 30 भी दिखाई गई। उत्कृष्ट विद्यालय से शरद बंसिया, उमाशंकर शर्मा और कन्या संकुल प्राचार्य रेहमत बानो मंसूरी, सोनू टिकेकर, सुरेश नाथ विषेश रूप से उपस्थित थे। मंसूरी मैडम ने छात्राओ को अपनी पढाई आगे भी जारी रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को संम्पूर्ण व्यवस्था रमेश सिसोदिया, भागचंद जैन, रेखा प्रजापति ने करके सफल बनाया। संचालन कैलाश भावसार ने किया और आभार संतोष जैन ने माना।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम