जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराए
आगर-मालवा-जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिले में लॉकडाउन के दौरान प्रभावित राहगीरों,दैहाती मजदूर, विक्षिप्त आदि को आज भोजन पैकेट वितरित किए गए। आगर नगर क विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को दोपहर के समय लगभग 500 भोजन पैकेट वितरित किए गए। साथ ही जिन लोगों के पास गैस ईंधन उपलब्ध है, उन्हें आटा एवं अन्य सामग्री भी दी गई, ताकि वे अपने भोजन स्वयं बना सकें। जिला प्रशासन द्वारा शाम के समय भी लोगों को भोजन पैकेट का वितरण किया जाएगा।