जिलाधीश पहुंचे जिला चिकित्सालय:लियाआइसोलेशन वार्ड की तैयारियों का जायजा

आगर-मालवा-कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु एहतियात कदम उठाए जा रहे है। रविवार को जिला कलेक्टर  संजय कुमार ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।


वायरस संक्रमितों के लिए तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड में जाकर व्यवस्था देखी तथा चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आइसोलेशन वार्ड का प्रवेश एवं निकासी द्वार अन्य वार्डाें से सम्मिलित न हो। इस वार्ड में आने वाले संभावित मरीजों के उपचार और सुरक्षा पर विषेश ध्यान देने होंगे। संक्रमित मरीजों एवं संभावित मरीजों को वार्ड में अलग-अलग रखने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक एवं कर्मचारी भी पूरी तरह सतर्क रहें एवं सावधानी बरतें। उन्होंने सीएमएचओ को अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर साफ-सफाई पर विषेश ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सर्दी, खांसी एवं बुखार के आने वाले मरीजों की अलग से ओपीड़ी एवं जांच की जाए। चिकित्सालय में कोरोना वायरस के बचाव एवं सावधानी संदेष लिखवाएं जाएं। आने वाले लोगों को वायरस के संबंध में जागरूक किया जाए। इस दौरान कलेक्टर की उपस्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर माॅकड्रील भी की गई।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, सीएमएचओ डाॅ. विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा