कांग्रेस सरकार के जनसंपर्क मंत्री पहुँचे नलखेड़ा, पूजन-अर्चन कर किया हवन
आगर मालवा-प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच मप्र सरकार के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा आज सुबह नलखेड़ा पहुँचे।उन्होंने विश्व प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ में माँ बगलामुखी के दर्शन पूजन कर हवन किया।गौरतलब रहे की माँ बगलामुखी तंत्र की देवी है और विजय का वरण करने हेतु आये दिन कई राजनेता आगर मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील में लखुंदर किनारे विराजित माता रानी दरबार मे पहुचते है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1697941810356468&id=518309211653073