कलेक्टर ने बाजार में भ्रमण कर दुकानदारो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के दिये निर्देश

आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने शनिवार को  बाजार का भ्रमण कर किराना, दूध डेयरी, मेडिकल एवं सब्जी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग मापदण्डों का पालन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दुकानदारो से कहा कि दुकाने के आगे बनाये गए बॉक्स में ही ग्राहकों को खड़ा कर बारी-बारी से सामग्री दी जाए, किसी भी स्तिथि में भीड़ न होने दे। उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति निरन्तर रखें। सामग्री निर्धारित राशि पर ही ग्राहकों को दे। किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी सामग्री के भाव मे न कि जाए।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा