केयर हॉस्पिटल के रक्तदान शिविर में हुवा 60 यूनिट रक्दान

आगर-मालवा। उज्जैन मार्ग स्थित कनेक्ट केयर अस्पताल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने एवं स्व. हीरालालजी पाटीदार की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संजीवनी ब्लड ग्रुप (फोर्स यूनिट)व केयर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया गया। खास बात यह रही कि यहां महिलाओं ने भी रक्तदान किया। उज्जैन सिविल अस्पताल के देवेन्द्र गोठवाल, अभिषेक ऋषि, अभिषेक मालवीय, आगर संजीवनी ब्लड ग्रु्रप के मुकेश पाटीदार, शंकर यादव, केयर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुनील पाटीदार व डॉ. विशाल बनासिया का योगदान रहा।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया