खड़े-खड़े बैठक लेकर जिलाधीश ने दिए आदेश:प्रतिबंधात्मक आदेशो में ढिलाई न बरती जाए

आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिऐ इसके फैलाव की चैन को खत्म करना होगा। यह सोशल डिस्टेंस से संभव होगा। लोग आपस में एक-दूसरे न मिले और एक जगह अधिक संख्या में जमा न हो। इसके लिए जिले को लाॅकडाउन किया गया है। लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने दिया जाए। जिले में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो में ढिलाई न बरती जाए। सख्त रवैये के साथ उनका कड़ाई से पालन करवाया जाए।
उक्त निर्देश कलेक्टर  संजय कुमार ने मंगलवार को नवीन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु बनाई गई टीमों में नियुक्त अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपदों के सीईओ की खड़े-खड़े बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है, इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए है, उनमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, जिसकी जहां ड्यूटी लगाई है, वहां पूरे समय तैनात रहकर गंभीरतापूर्वक अपना कार्य करें। कलेक्टर जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि गांवों से अधिक संख्या में लोग शहरों की ओर न आएं, इस पर पाबंदी करें। नगरीय क्षेत्रों में जनता घरों से बाहर न आए, इस पर भी पाबंदी की जाए।
कलेक्टर ने कहा कि अभी तक जिले में कोई भी कोरोना वायरस का पाॅजीटीव मरीज नहीं है, आगे भी इससे बचाव का उपाय है, कि लोगों को एक-दूसरे से अलग रखा जाए। उन्होंने चिकित्सकों को सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई पाॅजीटिव केश आने पर आइसोलेशन में रखने से पहले, उस क्षेत्र में न फैले इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जाए तथा प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारी को सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर एनएसराजावत, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।  


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम