खली,पशु आहार विक्रेताओं की दुकान भी सुबह 10 से शाम 4  बजे तक खुली रहेगी

आगरमालवा-जिला कलेक्टर संजय कुमार द्वारा खली,पशु आहार विक्रेताओं को सुबह 10 से शाम 4  बजे तक लॉकडाउन में व्यापार करने के लिए प्रतिबंध से मुक्त किया है।सभी खली और पशु आहार के विक्रेता अपने प्रतिष्ठान के बाहर सोशल डिस्टेंस बॉक्स बनाएंगे जिसकी दूरी तीन- तीन फिट रहेगी।साथ ही अपने प्रतिष्ठान पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र न होने दें अन्यथा व्यवसाय को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया