खली,पशु आहार विक्रेताओं की दुकान भी सुबह 10 से शाम 4  बजे तक खुली रहेगी

आगरमालवा-जिला कलेक्टर संजय कुमार द्वारा खली,पशु आहार विक्रेताओं को सुबह 10 से शाम 4  बजे तक लॉकडाउन में व्यापार करने के लिए प्रतिबंध से मुक्त किया है।सभी खली और पशु आहार के विक्रेता अपने प्रतिष्ठान के बाहर सोशल डिस्टेंस बॉक्स बनाएंगे जिसकी दूरी तीन- तीन फिट रहेगी।साथ ही अपने प्रतिष्ठान पर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्र न होने दें अन्यथा व्यवसाय को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा