कोरोना के दोहे
सर्दी खांसी औ बुखार , सदा रहे हुशियार।
इन्ही तीनों रोग का, सही समय उपचार।।
मास्क सैनिटाइजर, सदा राखिये साथ ।
साफ सफाई कीजिए, करें दूर संवाद।।
कोरोना के वार से, मचता हाहाकार।
वॉइस को घर में रहो, मोदी कहें पुकार।।
डरने की तो बात नही,सादा कीजे भोज।
स्वच्छता अपनाईये,धूप सेवन रोज।।
सेना स्वास्थ्य पुलिस का,करता हूं आभार।
तुम रक्षक हो देश के,जीवन के आधार।।
dr.dmasania 9424001406