कोरोना के दोहे





सर्दी खांसी औ बुखार , सदा रहे हुशियार।

इन्ही तीनों रोग का, सही समय उपचार।।

मास्क सैनिटाइजर, सदा राखिये साथ ।

साफ सफाई कीजिए, करें दूर संवाद।।

कोरोना के वार से, मचता हाहाकार।

वॉइस को घर में रहो, मोदी कहें पुकार।।

डरने की तो बात नही,सादा कीजे भोज।

स्वच्छता अपनाईये,धूप सेवन रोज।।

सेना स्वास्थ्य पुलिस का,करता हूं आभार।

तुम रक्षक हो देश के,जीवन के आधार।।

dr.dmasania 9424001406




 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार