कोरोना से बचाव हेतु जन जागृति जरूरी:पूर्व विधायक बछेर

आगर मालवा-कोरोना से बचाव हेतु जन जागृति जरूरी है।समाजसेवी संस्थाओ को आगे आकर इस दिशा में कार्य करना चाहिए।यह बात प्रेस नोट जारी कर अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व विधायक बाबूलाल बछेर ने कही।
उन्होंने आगे बताया कि महासभा के सभी प्रदेशअध्यक्ष,अन्य पदाधिकारियों व हजारो कार्यकर्तावो को निर्देशित किया है कि वे 10-10 लोगो की टीम बनाकर गांव-गांव, तहसील-तहसील व प्रत्येक जिला स्तर पर जाकर लोगो को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करे।कोरोना से बचने के उपाय बताकर सावधान रहने की जानकारी दे।सरकारी असपतालो में जाकर देखे की वहा अव्यवस्था तो नही है।अगर पर्याप्त संसाधन नही हो तो जिला कलेक्टर को अवगत करवाये।आपने समाजसेवी संस्थाओ व निजी अस्पतालों से अपील की है कि कोरोना से बचाव हेतु आगे आकर लोगो को जागरूक करने में सहयोग करे।यह जानकारी अखिल भारतीय बलाई महासभा की महिला महासचिव प्रियंका मालवीय सुसनेर ने दी।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा