कोरोना वायरस पॉजिटिव की मृत्यु,उज्जैन का मामला

उज्जैन-जिले में एक मरीज की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।मरीज का इलाज एम वाय अस्पताल में चल रहा था।इलाज के दौरान महिला  की मौत हो गई।


 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनुसूया गवली ने बताया कि राबिया बी पति कुतुबुद्दीन निवासी जानसापूरा उज्जैन को विगत 22 मार्च को चैरिटेबल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।उन्हें केवल 1 दिन ही सर्दी खांसी की बीमारी होना बताया गया।उसी दिन मरीज को माधव नगर अस्पताल शिफ्ट कर लिया गया तथा माधवनगर  अस्पताल में नोडल  अधिकारी  डॉ एच पी सोनानिया द्वारा मरीज का ट्रीटमेंट किया गया।मरीज में   कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मरीज को  एम जी एम मेडिकल  कॉलेज  इंदौर शिफ्ट कर दिया गया था।उक्त  मरीज की आज  मृत्यु हो गई।उल्लेखनीय है कि राबिया बी की आयु 65 वर्ष थी  तथा वे न तो विदेश गई है नहीं उनके किसी परिजन की विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री थी।ऐसी जानकारी परिजनों ने दी थी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया