कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, सावधानी रखें
आगर-मालवा-जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एहतियाति उपाय बरते जा रहा है। कलेक्टर द्वारा संक्रमण के बचाव तथा सावधानी हेतु स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विजय कुमार सिंह ने जिले के नागरिकों से कहा कि है कि कोरोना वायरस से डरे नहीं, सावधानी रखें। सावधानी रखकर इस वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि वायरस के मुख्य लक्षण तेज बुखार, सुखी खाॅसी गले में खरास, सांस फुलना एवं लम्बी-लम्बी सांसे लेना हैं। इस तरह के लक्षण होने पर तुरन्त नजदिकी शासकीय अस्पताल जाकर अपनी जांच कराएं एवं उपचार लें।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके
संक्रमित मरीज खाॅसने, छिंकते समय मुँह पर रूमाल, कपड़ा, टिश्यू पेपर रखें या हाथ की कोहनी से ढँके, संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें, खासने व छिकने के बाद में कम से कम 20 सैकण्ड तक साबुन से हाथ धोएं।