मेडिकल की सूची तैयार कर, दवाईयों के स्टाॅक की जानकारी ले

आगर-मालवा-कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आमजन को अपने हाथों को साबुन से धोने के प्रति जागरूकता लाने हेतु 24 मार्च, मंगलवार को कल समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर नगर पालिका परिषदों  द्वारा साबुन एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी। यह कार्य एक अभियान के रूप में किया जाएगा। हाथ धुलाई के दौरान नागरिक अधिक संख्या में एकत्रित न हो तथा एक-दूसरे दूरी बनाकर रखेंगें। 
  कलेक्टर संजय कुमार ने गत दिवस बैठक लेकर सभी सीएमओ को हाथ धुलाई हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने बैठक में सीएमएचओ, स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीकाकरण अधिकारी को निर्देश दिए है कि जिले में संचालित समस्त मेडिकल की सूची तैयार कर, दवाईयों के स्टाॅक की जानकारी ली जाए। मेडिकल संचालक को अति-आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता बनाएं रखने हेतु निर्देशित किया जाए। कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं तहसीलदरों को निर्देश दिए है कि संपूर्ण जिले में संचालित किराना दुकानों में ग्राहकों एवं दुकान की कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आवश्यक प्रोटोकाॅल जिसमें दुकान पर अत्यधिक भीड़ एकत्रित न हो, ग्राहक एवं दुकानदार के मध्य पर्याप्त दूरी बनी रहे, सामान को रखने एवं ले जाने हेतु पृथक से टेबल लगी हो, जिसे समय-समय पर सेनेटाईज करना आदि का पालन करवाया जाए। संबंधित अधिकारी किराना व्यपारियों के सम्पर्क में रहें व उपलब्ध स्टाॅक की जानकारी प्राप्त कर जिला स्तर पर अवगत कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्र में संचालित सब्जी, फल की दुकान व ठेले पर भी कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु प्रोटोकाॅल का पालन करवाया जाए। कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में सब्जी, आलू, प्याज इत्यादि की उपलब्धता, कोल्ड स्टोरेज, व्यापारी इत्यादि से सतत् सम्पर्क में रहकर उनकी जानकारी एकत्रित की जाकर जिला स्तरीय टीम को अवगत कराए। जिले में दूध एवं दूध से बने उत्पाद की सूचारू आपूर्ति हेतु प्रबंधक सांची दुग्ध संघ आगर को निर्देश दिए गए। वायरस के संबंध में शासन स्तर, जिला स्तर से प्रसारित विभिन्न निर्देशों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आमजन तक पहुंचाने हेतु समस्त सीईओ जनपद एवं सीएमओ को निर्देश जारी किए गए। नगरीय क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से करने के निर्देश भी सीएमओ को दिए गए है। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार