नगरिय निकाय मंगलवार से चलाएंगे हाथ धुलाई अभियान
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार आगामी मंगलवार को नगरिय निकायों द्वारा हाथ धुलाई अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिले के नगरो में सार्वजनिक स्थानों एवं गांव में सार्वजनिक चौराहों पर साबुन एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी। जिला प्रशासन ने यह सुविधा इसलिए मुहैया कराई है कि साबुन से हाथ धोने के कारण वायरस संक्रमण खत्म होगा। संक्रमण फैलाव का उद्देश्य कारगर सिद्ध होगा। कलेक्टर ने कहा है कि एक साथी एक हजार व्यक्ति भी हाथ धोते है , तो समूह में हाथ न धोये एक दूसरे से दूरी बनाकर ही हाथ धोये। कलेक्टर ने कहा है की जिले में अगर शटडाउन की स्थिति बनती है तो खाद्य सामग्री, दवाइयां, एव जनता की सुविधाजनक चीजें आसानी से उपलब्ध होगी।