सभी नगरीय क्षेत्रों के लिए दो-दो रिस्पांस टीम गठित 

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने नोवेल कोराना वायरस के कारण लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्रों में दो-दो रिस्पान्स टीमों का गठन किया गया है। गठित रिस्पांस टीम संयुक्त कलेक्टर अशफाक अनी (माबा. 9425948788) के निर्देशन में कार्य करेगी तथा आवश्यकतानुसार तत्काल वांछित सेवाएं उपलब्ध कराएगी। नगरीय क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याएं नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को अथवा कॉल सेंटर( केबी मिश्रा मोबा. 9511218627, अरविन्द कुशवाह (9893955362),  हेमन्त रामावत (7222992843) एवं हेल्पलाईन 07362-292100, 292101 पर सम्पर्क कर नोट करा सकते है। 
  जारी आदेशानुसार नगरीय क्षेत्र आगर के वार्ड क्रमांक 01 से 11 तक के लिए गठित टीम में पटवारी प्रहलाद सिंह भिलाला (7999742513), जनसेवक हेमराज नरवाल (8109684334) नपा आगर के दैवेभो अविनाश बिडवाल (9753121430) को ड्यूटी लगाई है। इसी तरह टीम नम्बर 02 वार्ड क्रमांक 12 से 23 तक के लिए टीम में राजस्व निरीक्षक मनीष तिवारी (7970093703), नपा आगर के दैवेभो चेतन गौर (7974715501), राजपाल पंवार (8319608543) की ड्यूटी लगाई है। नगरीय क्षैत्र बड़ौद के वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक के लिए टीम में राकेश शर्मा (7509411133), पटवारी मोहनलाल आमगया(9685882760) की ड्यूटी लगाई है तथा वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक के लिए टीम में  स्वच्छता निरीक्षक संजय झांझोट (9589884361),  पटवारी मोहनलाल आमगया (9685882760) की ड्यूटी लगाई है। 
 नगरीय क्षेत्र सुसनेर के वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक के लिए टीम में दैवेभो अरूण मकवाना (8878872588), राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर शर्मा (9893849206) तथा वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक के लिए दैवेभो रामलाल भेलवे (9399846217), पटवारी मुकेश पाटीदार (9993999380) की ड्यूटी लगाई गई है। नलखेड़ा के वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक के लिए टीम में नगर परिषद् नलखेड़ा के दैवेभो राहुल बैरागी (8989076686), राजस्व निरीक्षक मालती मर्सकोले (9752380450) तथा वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक के लिए नगर राजस्व उप निरीक्षक देवेन्द्र वस्त (7566607430), पटवारी रामगोपाल रातडिया (9907670029) की डयूटी लगाई गई है। नगरीय क्षैत्र कानड़ के लिए वार्ड क्रमांक 01 से 07 तक के लिए टीम में सहायक राजस्व निरीक्षक अशोक पाठक (9893495749), राजस्व निरीक्षक श्यामलाल शर्मा (7089035132), तथा वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक के लिए दैवेभो तूफानसिह (9754521917), पटवारी अनिल धाकड़ (9691771626) की ड्यूटी लगाई गई है। 
नगरीय क्षेत्र सोयतकलां के वार्ड 01 से 07 तक के लिए राजस्व उप निरीक्षक रामनिवास शर्मा (9407169619), राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर शर्मा (9893849206 तथा वार्ड 08 से 15 तक के लिए सहायक राजस्व निरीक्षक अशोक शर्मा (9893973413), पटवारी मनीष कारपेंटर (9993999380) की ड्यूटी लगाई गई है। नगरीय क्षेत्र बड़ागांव के वार्ड 01 से 07 तक के लिए टीम में सहायक ग्रेड-03 प्रकाश कोरवे (9131869321), राजस्व निरीक्षक शौकत अली (942561999) तथा वार्ड क्रमांक 08 से 15 तक के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर हीरालाल यादव (9630527131), पटवारी मुकेश चौहान (8770958467) की ड्यूटी लगाई गई है। 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम