तेज आंधी हवा के साथ बेमौसम बरसात,ओले भी गिरे

आगर मालवा-शाम साठे छः बजे के लगभग मौसम का मिजाज अचानक बदल गया।आसमान में काले घने बादल घिर आये और अचानक से अंधेरा छा गया।बिजलिया चमकने लगी ओर बदलो ने गर्जना शुरू कर दिया करीब 15 मिनिट तक तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई।बेमौसम बरसात के दौरान बिजली भी गुल हो गई।इस दौरान बड़े-बड़े ओले भी गिरे।पिपलोन व तनोडिया में तेज हवा के साथ बारिश हुई।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास