15 अप्रैल से जिले में 39 केन्द्रों पर होगा गेहूं उपार्जन 

आगर-मालवा- राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के प्रारंभ को लेकर गुरूवार को कलेक्टर  संजय कुमार की अध्यक्षता में किसान संघ की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें किसान संघ नेता  डूंगरसिंह एवं रामनारायण तेजरा सहित अन्य किसान तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
 कलेक्टर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमणकाल के चलते भी राज्य शासन द्वारा किसान हित में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का निर्णय लिया गया है। 15 अप्रैल से जिले में 39 उपार्जन केन्द्रों पर 29000 पंजीकृृत किसानों से गेहूं खरीदी कार्य किया जाएगा। उपार्जन के लिऐ किसानों को दिए गए मोबाईल नम्बर पर सूचना देकर बुलाया जाएगा। उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसान, मजदूर एवं संलग्न अन्य सभी कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे तथा सतर्कता एवं सावधानी बरती जाएगी। केन्द्रों पर हैण्डवाश सेनेटाईजर, मास्क आदि उपलब्ध रहेंगे तथा सोशल डिस्टेसिंग के मापदण्डों का पालन करवाए जाएगा। उपार्जन केन्द्रों पर जिले के ही मजदूर लोगों को कार्य पर लगाया जाएगा। बाहरी क्षेत्रों से मजदूर उपार्जन केन्द्रों पर मजदूरी के लिए नहीं लाए जाएंगे। साथ ही कार्य में संलग्न सभी कर्मचारी एवं मजदूरों की उपार्जन से पूर्व मेडिकल जांच करवाई जाएगी। 
कलेक्टर ने किसान संघ के माध्यम से जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर अपनी उपज लाने के दौरान किसान वायरस को लेकर पूरी सतर्कत एवं सावधानी बरतें। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें। उपार्जन केन्द्रों पर सेनेटाईजर, हैण्डवाॅश एवं पानी की उपलब्धता रखी जाएगी। अतः अपने हाथों को साबुन से धोएं व अनावश्यक किसी वस्तु का न छुएं।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा