5 अप्रैल रविवार को पूरी तरह बंद रहेगा आगर जिला
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेसिंग के दृृष्टिगत जारी आदेशानुसार 05 अप्रैल, रविवार को को आगर-मालवा जिला पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। केवल दवाईयों के मेडिकल निर्धारित समयावधि के लिए खुले रहेंगे। इस दिन जिले के नागरिकों को घर से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। घर से बाहर अनावश्यक निकलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।