आधार एनेबल पेमेंट सर्विस: डाक विभाग की अभिनव पहल आधार लिंकेज खाताधारियों कों गांवों में हो सकें 10 हजार तक का भुगतान
आगर-मालवा- जिले में लॉक डाउन से प्रभावित आम जनता की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डाक विभाग की अभिनव सेवा ‘‘आधार एनेबल पेमेंट सर्विस’’ का डेमो व विस्तृत जानकारी जिला कलेक्टर संजय कुमार व लीड बैंक मैनेजर विजय एम शेंडे को पोस्टमास्टर आगर अजय बाफना द्वारा दी गई।
जिसमें बताया कि इस सेवा के तहत डाक कर्मचारी किसी भी बैंक के खाते से जिसमे आधार लिंक हो का रुपए 10000 तक का भुगतान मोबाइल के माध्यम से कर सकते है। कलेक्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए इन क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए। जिसके तारतम्य में पोस्टमास्टर द्वारा जिले में 40 कर्मचारियों की विशेष टीम बनाई गई । यह टीम ग्रामों में जाकर ग्रामीण जनता के बीच में उनकों भुगतान करेगी। जिससे ग्रामीण जनता को अपने भुगतान के लिए शहरी क्षेत्रों में नहीं आना होगा और उन्हें घर बैठे ही भुगतान की सुविधा होगी। कलेक्टर व लीड मैनेजर ने डाक विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए आम जनता के लिए इस सेवा को वर्तमान समय में अत्यन्त उपयोगी बताया। पोस्टमास्टर अजय बाफना ने आम जनता से इस सेवा का लाभ लेने का अनुरोध किया।