आज 49 किसानों से 1159 क्विंटल गेहूं की खरीदी
आगर-मालवा-कृषि उपज मंडी आगर में गुरुवार को चार ग्राम पंचायत अहिरबर्डिया,आमला, बापचा एवं करकड़िया के किसानों की गेेहूं उपज खरीदी की गई। उक्त पंचायतों के 49 कृषकों से लगभग 1159 क्विंटल गेहूं मंडी व्यापारियों द्वारा क्रय किया गया। क्वालिटी अनुसार गेहूं का 1600 से 1846 तक विक्रय भाव रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर-बड़ौद महेंद्र सिंह कवचे ने मंडी परिसर पहुंचकर कृषको से गेहूं नीलामी की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मंडी में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए नीलामी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश सम्बन्धितो को दिए।मंडी सचिव से प्राप्त जानकारी अनुसार 24 अप्रैल, शुक्रवार को ग्राम पंचायत सालरी, महुडिया व पांचारूण्डी के कृृषक अपनी गेहू उपज विक्रय के लिए मंडी में लाएंगे।