आज 50 सैंपल जांच हेतु भेजे: अब तक कुल 133 सैंपल: एक की रिपोर्ट निगेटिव,132 की आना बाकि 

आगर-मालवा- जिले से आज रविवार को सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित 50 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु लेबोरटरी भेजे गए है। अब तक कुल 133 लोगों के सैंपल जिले से भेजे जा चुके है। जिनमें एक मरीज की रिर्पोट निगेटिव है तथा 132 सैंपल में रिपोर्ट आना बाकि है।
जिले में कोरोना वायरस से किसी भी व्यक्ति की मृृत्यु आज दिनांक तक नहीं हुई है।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आगर से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 23 मार्च से आज दिनांक तक कुल 9325 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। कुल 41 लोगों को 14 दिन के लिए कोरोन्टाईन किया गया है। जिनमें से रविवार को कुल 30 लोगों को कोरेन्टाईन किया गया है। 15 लोगों को 14 दिन कोरेन्टाईन में रखने के पश्चात बाहर किया गया है। 9310 व्यक्तियों को होम आईसोलेशन किया है तथा एक मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। अब तक जिले में कुल 4 संदिग्ध मरीज है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम